बीकानेर। ऐसा माहौल किसी जमाने में चुनाव के दौरान होता था जब शहर के प्रमुख मार्गों स्थानो, दुकानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के बाहर उम्मीदवार अपने बैनर, होर्डिंग और स्टीकर चस्पा कर देता और यह समझ में नहीं आता की कौन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। कई प्रमुख स्थानों पर तो एक के ऊपर एक स्टिकर चिपके मिलते। एक अजीब ही अघोषित प्रतिस्पर्धा नजर आती है कि सबसे पहले प्रमुख स्थान पर मेरा बैनर लग जाएं।
कोरोना काल में इसके हटकर आज ऐसा माहौल बना है कि मेरा अथवा मेरे संस्थान का हाॅर्डिंग, बैनर, स्टीकर अथवा पैम्पलेट ऐसे स्थान पर लगे जिसे अधिकाधिक लोग मेरे संदेश से जागरूक होकर मास्क लगावंे। हर विज्ञापन पर नो मास्क, नो एन्ट्री से पूरा शहर अटा पड़ा है। ऐसा संभव तब हो पाया जब राज्य सरकार ने आमजन से मास्क लगाने की अपील की और जिला प्रशासन से मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए अभियान शुरू किया। इसका प्रचार प्रसार करने के लिए स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं औद्योगिक ईकाइयों के संचालकों से कहा कि इसमें सभी सहयोग प्रदान करे। प्रशासन की अपील के बाद 2 दर्जन से अधिक व्यापारी व उद्योगपति इस महामारी से बचाव में मास्क के उपयोग पर सरकार द्वारा जारी निर्देशों के पोस्टर, पैम्पेलट सहित अन्य प्रचार सामग्री मुद्रित करवाई और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद शहर के मुख्य मार्गों से अपने प्रतिष्ठान तथा घरों में मुख्य दरवाजे पर नो मास्क नो एन्ट्री के पोस्टर आदि चिपका दिये। आज पूरा बीकानेर इन पोस्टरों से अटा हुआ है।
काकोसा रो कैणें है बीना मास्क नीं रैणों
शहर में नो मास्क, नो एंट्री के इस पोस्टर बैनर आदि में जो ’लोगो’ यूज किया गया है ’काकोसा रो कैणो है, मास्क बिना नीं रैणो’ स्लोगन प्रदेश में चल रहे ’नो मास्क नो एंट्री’ पोस्टर, बैनर से हटकर है, जिसमें बीकानेरियत की झलक दिखाई दे रही है। इस लोगो से प्रेरित होकर और अधिक लोग इस मुहिम से जुडे हैं। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रचार सामग्री तैयार करवाई गई है। नो मास्क, नो एंट्री के पोस्टर, बैनर जिले के सभी राजकीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर भी लगाए गए है। यह सामग्री पोस्टर-बैनर आदि नगर विकास न्यास द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
इन औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठान का रहा सहयोग
बीकानेर उद्योग संघ व बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष सुंदर जोशी, आई.जी.सी. खारा ग्रोंथ सेंटर उद्योग संघ अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, करणी उद्योग संघ अध्यक्ष महेश कोठारी, रानीबाजार उद्योग संघ सचिव कमल बोथरा, लाभूजी का कटला एसोसिएशन अध्यक्ष अनंतवीर जैन, बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन अध्यक्ष भंवरलाल गोलछा, जैन मार्केट व्यापार एसोसिएशन सचिव विलियम शर्मा, महात्मा गांधी रोड़ व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमजी खण्डेलवाल व सचिव जतिन यादव, सुखलेजा मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अहलानी, बड़ी एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल का सहयोग रहा।