दिल्ली – बीकानेर। बीकानेर सांसद एंव भारी उधेाग एंव लोक उधम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कोरोना वायरस से लडऩे की मुहिम में सहयेाग करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, जिला प्रशासन सहित सभी भामाशाहों, स्वंयसेवी संस्थाअे व अन्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप और हम सभी का कोरोना सांझा संघर्ष है। जिसमें जीत हम सबकी होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री शुक्रवार को विडियो कांफेंसिंग के जरिये पत्रकार -वार्ता कर रहे थे।उन्होने कहा कि बीकानेर मेेें कोरेाना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के साथ आमजन को भी सहयोग करना होगा लेकिन सेाशल डिस्टेंसिंग जरुरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री मेघवाल ने 14 अप्रेल के बाद संभावित लॉकडाउन को हटाने के तरीको पर सुझाव मांगे। पत्रकारों ने वार्डों के क्रम संख्यानुसार सम -विषम फार्मूले एंव बाजारेां को भी अलग अलग दिन को हाट बाजार की तर्ज पर खोलने व रसद सामग्री की आपूर्ति हेतु होम डिलिवरी सुविधा को सुदृढ़ करने का सुझाव दिया। मेघवाल ने दिल्ली के निजामुदीन मरकज के तबलीगी जमात में भाग लेकर लोटे लोगों से भी अपील कि है कि वे स्वंय आगे आकर स्वास्थ्य जांच में चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन का सहयेाग करें। पत्रकार वार्ता में सीबीएसई की तर्ज पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेशन जुलाई 2020 माह से करने के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए शिक्षा विभाग से बातचीत कर इसका उचित समाधान निकालने के प्रयास करेंगे। राजस्थान में बिजली के दो माह के बिलों को मांग करने पर उन्होने कहा कि राज्य सरकार से इसके लिए बातचीत करेंगे, ताकि आमजन को राहत मिल सके। वंही पालतु मवेशियों व आवारा पशुओं को हरा चारा उपलब्धता सुचारु कराने हेतु उचित व्यवस्था करने की बात कही। सांसद महोदय ने लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के साथ कार्मिक, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों के डयूटी अवधि (समय) के दौरान स्वास्थ्य उपकरण (मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि) की उपलब्धत की जानकारी ली। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को चिकित्सा सेवाअें की कोई कमी नही मिलेगी। पीबीएम अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद है। हर स्तर पर चिकित्सकों व जिला प्रशासन से निंरतर फीडबैक लेकर सेवाअेां को सुचारु बनाया जा रहा है। चुरु जिले के सरदारशहर में पाये गए कोरोना पाजिटिव रोगियों को बीकानेर लाने के सवाल पर उन्होने कहा कि यह पूर्व में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय हुआ था कि संभाग मुख्यालय स्थित अस्पताल में ही कोरोना मरीजों को मेडिकल कालेज स्टॉफ की निगरानी में रखा जायेगा।
शहर व ग्रामीण घनी आबादी के इलाकेां में सेाडियम क्लोराइड के मिश्रण युक्त तरल पदार्थ का छिड़काव डिसइन्फेक्शन की कार्रवाई के सुझाव को भी सूचीबद्व किया।
वार्ता के दौरान कोरोना संकट की घडी में सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने एंव कोरोना को हराने के लिए विभिन्न समाज के धर्मगुरुओ को आगे आकर इस मुहिम में जुडऩे का आव्हान किया। पत्रकार वार्ता के दौरान भवन निमार्ण कार्यो, सरकारी प्रोजेक्ट एवं भारत माला, पॉवर ग्रिड जैसी राष्ट्रीय परियोजनाओं के श्रमिकेां को साइट कार्यस्थल) पर ही भोजन एंव आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की बात सामने आई। वार्ता मे बीकानेर के भामाशाहों द्वारा जिला प्रशासन को दिए जा रहे सहयेाग राशि के उपयोग में पारदर्शिता की मांग उठी वही संकट की घडी मे जिला प्रशासन के आला अधिकारीयो के गरीबों के प्रति व्यवहार में शालीनता बरतने की बात भी सामने आई।
पत्रकारों द्वारा बीकानेर की चिकित्सा सुविधा को लेकर पूर्ण आश्वस्तता के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्ण संतुष्टि जाहिर की और आवश्कता पडऩे पर और अधिक सुविधांए मुहैया कराने का भी वादा किया। पत्रकार वार्ता मे उठे मुद्दों / सुझावो को सूचीबद्व कर संबधित अधिकारियेां को निर्देश दिये गए हे।