
बीकानेर। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण जारी है। दोपहर में पहली आई रिपोर्ट में 9 नये मामले सामने आए। वहीं अभी अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 10 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए है। एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि अभी नए मरीज मुरलीधर व्यास कॉलोनी से 6, नत्थूसर बास, पुरानी चुंगी चौकी, इंदिरा कॉलोनी किकाणी व्यासों का चौक से एक-एक मरीज सामने आया है।