बीकानेर। वुमन पावर सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पाण्डे ने बताया कि वुमन पावर सोसाइटी 12 वर्ष पुरानी सस्था हैं जिसकी स्थापना राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा जी ने की।आज दिनांक 12 जून 2020 को वुमन पॉवर सोसाइटी ने बीकानेर में अपनी प्रथम वर्षगांठ मनाई।आज ही के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा जी ने अर्चना सक्सेना जी को बीकानेर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।आपकी नियुक्ति के साथ ही wps ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया ।

महिला और बाल विकास को समर्पित सस्था ने ना केवल बीकानेर में बल्कि प्रदेश भर में अनेक समाज हित के कार्य किये।अर्चना सक्सेना के कार्य को देखते हुए 9 माह बाद प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौप गया।आज गायों को चारा खिलाकर प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की ।इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर अनेको कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।


जिसके अंतर्गत बीकानेर में मजदूर भाइयों को शीतला गेट के पास मास्क वितरण,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में गरीब बहनो को सैनिटरी पैड का वितरण और शहर में कई जगह बेसहारा पशुओं को चारा ओर पानी दिया गया ।मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि भविष्य में wps इसी तरह जन कल्याण के कार्य करती रहेगी ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, प्रदेश महासचिव इमरान उस्ता ,प्रदेश कानूनी सलाहकार अतुल भटनागर, जिला महासचिव रचना भटनागर, मीडिया प्रभारी निशा पांडे और मोनिका शर्मा रश्मि उपस्थित रहे।