बीकानेर कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ने के साथ ही शुक्रवार को अभी आई रिपोर्ट में 2 नये पॉजिटिव मामले सामने आएं है।  बीकानेर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। जिसकी शहर ही नहीं अब गांव में भी मार पड़ रही है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सोनगिरी कुएं क्षेत्र का गार्ड है जो पीबीएम में काम करता है। एक उदयपुर से आया है। अब आंकड़ा बढ़कर 122 हो गया है।
आठ को मिली छुट्टी
डॉ. मीणा ने बताया कि शुक्रवार को आठ कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसमें सात जने सुनारों की गुवाड़ व एक सेवगों के चौक वांशिदें है। इसके अलावा 20 पॉजिटिव मरीजों का सुपर स्पेशलिटी सेंटर में इलाज चल रहा है। आपको बता दे कि बीकानेर में अब तक 122 कोरोना पॉजिटिव के मामले आये है। इनमें से 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिसमें पांच महिलाएं व एक पुरुष शामिल है। वहीं एक गंगानगर व तीन नागौर से रैफर होकर बीकानेर आये मरीज भी दम तोड़ चुके है।