बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अब कोरोना गांवों की ओर भी अपने पैर पसारने लगा है। जिले में धीमी रफ्तार के शुरू हुए कोरोना के आंकड़े अब तेजी से बढऩे लगे है। आज दोपहर आई रिपोर्ट के अनुसार फिर से 7 पॉजिटिव मिलने पर आंकड़ा बढ़ 100 से भी पार हो चुका है। ऐसे ही हालात रहे तो फिर से बीकानेर जिले में लॉकडाउन को दी छूट वापिस ली जा सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज लिए सैंपलों की जांच रिपोर्ट 241 नेगेटिव 7 पॉजिटिव आए है। जिसमें 3 पॉजिटिव बीकानेर के मुकीम बोथरा मौहल्ले से है। जिसमें एक युवक जो पहले पॉजिटिव था उसके पिता, भाई और एक पड़ोसी आज पॉजिटिव आया है। यह पॉजिटिव सुनारों की गवाड़ से आए पॉजिटिव के सम्पर्क में आए थे। जानकारी में रहे वहीं दूसरी ओर नोखा में पहले से दस्तक दे चुके कोरोना ने आज फिर रफ्तार पकड़ी है और आज आई रिपोर्ट के अनुसार नोखा से 4 पॉजिटिव मिले है। जिसकी सूचना मिलते ही नोखा में हड़कम्प मच गया है। बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा अ101 तक पहुंच गया है।