बीकानेर । मांगीलाल निर्वाण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रोबिन बिस्सा स्मृति सेवा संस्थान एवं जीबीएसएन इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दूसरे दिन डोर टू डोर जाकर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के राकेश बिस्सा ने बताया कि औषध विभाग भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दवाई का वितरण ओम आइसोलेशन में रह रहे लोगों व उनके परिवार के सदस्यों को किया गया वर्तमान में मुरलीधर व्यास नगर में लगभग 250 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। मांगीलाल निर्वाण होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ एजाज अहमद सुलेमानी ने बताया कि भारत सरकार कोविड-19 बीमारी को रोकने के लिए अनेक उपाय कर रही है इसी संदर्भ में हमारी कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा औषध विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार बनाई गई दवा का वितरण किया जा रहा है ताकि कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके। जी बी एस एन इंग्लिश स्कूल के निदेशक संतोष कुमार रंगा ने कहा कि मांगीलाल निर्वाण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज द्वारा श्री एजाज अहमद सुलेमानी के निर्देशन में जो पुनीत कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है इसके लिए हमारी जी बी एस एन परिवार इनका बहुत-बहुत धन्यवाद करती है। आज टीम के द्वारा मुरलीधर व्यास नगर में लगभग 800 दवाई के पैकेट का वितरण किया गया। आज डॉ अभिनव व्यास डॉ पुनीत खत्री डॉक्टर प्रिया व्यास डॉक्टर वीरपाल डॉ भवानी शंकर डॉ ऋषि कुशवाह के साथ-साथ जीतू जोशी केपी बिस्सा के साथ मोहल्ले की महिलाओं और पुरुषों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया।