जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में 2,364 लोग आ चुके हैं। इनमे 102 लोग मंगलवार को पॉजिटिव सामने आए। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 51 हो गई। प्रदेश में 7 जिले अभी हॉटस्पॉट बने हुए हैं। इनको लेकर सैंपलिंग करने का काम तेज कर दिया गया है। संक्रमितों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों का कंटेनमेंट प्लॉन बनाकर अतिरिक्त पुलिस बल एवं अधिक संख्या में चिकित्साकर्मी तैनात किए गए हैं। वर्तमान में सरकार के पास 6 हजार से अधिक जांच करने की क्षमता है। इसको बढ़ाकर 10 हजार करने का लक्ष्य है। अब तक 768 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हुए और उनमें से 584 लोगों को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। अब तक 73 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं। 1096 लोग आइसोलेशन में भर्ती हैं। तीन लोग वेंटीलेटर पर हैं।

जिलावार संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में सबसे अधिक 859 जयपुर में, अजमेर में 135, कोटा में 189, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 62, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 110, बीकानेर में 37, चित्तोडग़ढ़ में 8, चूरू में 14, दौसा में 21, धौलपुर में 7, डूंगरपुर में 6 ,हनुमानगढ़ में 11, जैसलमेर में 35, झालावाड़ में 40, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 400, करौली में 3, पाली में 3, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 1, सवाईमाधोपुर में 8, सीकर में 6, टोंक में 126, उदयपुर में 6 पीडि़त मिले हैं।