जयपुर/ बीकानेर। देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते ग्राफ के बीच राजस्थान में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ही दिन में 40 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। अकेले जयपुर में 23 केस जांच में पॉजिटिव मिले है। बांसवाड़ा में एक, बीकानेर में 6 और झुंझुनूं में एक, जोधपुर में एक, करौली में एक, कोटा में पांच, झालावाड़ में दो केस 24 घंटे में मिले है। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 383 पहुंच गई है।
बता दें कि प्रदेशभर में जयपुर की हालात चिंताजनक है, अभी यहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव 129 मिले है और दूसरे नंबर पर जोधपुर व तीसरे नंबर पर भीलवाड़ा और चौथे नंबर पर झुन्झुनू और पांचवें नंबर पर बीकानेर है।
बीकानेर में अब तक 20 पॉजिटिव
बीकानेर में वार्ड 80 और 69 में महाकफ्र्यू लगा दिया है। बीकानेर में अब तक कोरोना से पीडि़तों की संख्या का आंकड़ा 20 पहुंच चुका है। इनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है। पॉजीटिव का आंकड़ा 20 तक पहुंचने के साथ ही संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। इंटेलीजेंस की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि खान-पान की सामग्रियों के वितरण के दौरान जिस तरह से भीड़ जमा हो जाती है, वह कोरोना के कारण तय सोशियल डिस्टेंसिंग के न सिर्फ विपरीत है बल्कि लॉक डाउन और धारा 144 के नियमों की भी अवहेलना है।