बीकानेर/ जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की मौजूदगी में लक्ष्मणगढ़ में कोरोना समीक्षा बैठक बुधवार को उपखंड कार्यालय में हुई। इस दौरान शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक संशाधनों व जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्क्रीनिंग के लिए योजना बनाने के भी निर्देश दिए। इस कार्य के लिए शिक्षकों का सहयोग लेने की बात कही।

इसके साथ ही डोटासरा ने निजी स्कूल संचालकों से भी बच्चों पर फीस के लिए अनावश्यक दबाव नहीं बनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि अगर दबाव बनाने वालो की शिकायत आई, तो कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में इसके अलावा डोटासरा ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने, बैंक में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने, सभी ग्राम पंचायतों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण करने, अनावश्यक दुकान खोल रहे व्यापारियों पर पांबदी लगाने, अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए।