बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बुधवार शाम को कफ्र्यू ग्रस्त इलाके का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति को देखा। दोनों ही अधिकारियों ने कोटगेट से होते हुए सिटी कोतवाली, ठंठेरा मौहल्ला होते हुए जोशीवाड़ा, मोहल्ला व्यापारियान, फडबाजार, लाइन पुलिस के पास से होते हुए रानीसर बास तथा एमएस कॉलेज के पीछे नूरानी मस्जिद तक घूमते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
वार्ड संख्या 69 का यह क्षेत्र किया गया है सील
नई गजनेर रोड पर पुलिस लाइन चौराहे से दक्षिण की तरफ चलते हुए पश्चिमी भाग सम्मलित करते हुए पीचएईडी टंकी से पूर्वी की तरफ चलते हुए दक्षिण भाग सम्मलित करते हुए रामकुमार बिश्रोई के मकान से दक्षिण की ओर चलते हुए रामदेव भाटी के मकान को छोड़ते हुए जुबेदा के मकान को छोड़ते हुए यहां से पश्चिम की तरफ चलते हुए योगेश स्वामी के मकान को शामिल करते हुए रामदेव शिव मंदिर की ओर चते हुए सहायक अभियंता कार्यालय दीवार के सहारे पुलिस लाइन सडक़ से विनोबा बस्ती खेल मैदान वाली रोड, सर्वोदया बस्ती आईटीआई से तक, मालियों के श्मसान नाले से स्वामियों के चौक रेलवे लाइन तक नई गजनेर रोड का हिस्सा, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय व आसपास का हिस्सा भी पूरी तरह बंद रहेगा।
वार्ड संख्या 80
नया कुआ, सिटी कोतवाली, मदिना मस्जिद, खडग़ावतों का मोहल्ला, फरासों की मस्जिद, मुडिया मालियों का चौक, जैन पाठशाला, कमला मार्केट, इंडिपेंडेंट स्कूल, मदरसा तालिमुल इस्लाम क्षेत्र को शामिल किया गया है।