बीकानेर : इन क्षेत्रों में न ही राशन मिल रहा न ही दूध, सब्जी,देखे खबर

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगया गया है। जिसमें एतिहात के तौर पर जिला प्रशासन ने ही दूध सप्लाई,सब्जी व रसद सामग्री पहुंचाने का बीड़ा भी उठाया है और अनेक क्षेत्रों में इनकी व्यवस्थाएं भी हो रही है। उसके बाद भी देवेन्द्र वाणी के पास अनेक फोन आ रहे है। जिसमें अभी भी जरूरत का सामान नहीं पहुंच रहा है। इस क्षेत्र के लोगों ने जानकारी दी है कि जो नंबर प्रशासन की ओर से जारी किये गये है,वे अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय एक नया नंबर दे देते है कि आप इन नंबरों पर बात करें। ऐसे में संबंधित अधिकारी व कार्मिक अपनी जिम्मेदारी से उनकी परिस्थिति को बिना समझे अपनी बला टालने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीदासर बारी नं 6,मुकीम बोथरा,छबीली घाटी इलाकों से सब्जी,दूध व रसद सामग्री के लिये परेशानी आ रही है। बीदासर बारी के एक निवासी ने बताया कि इतने दिनों में महज एक दिन ही दूध की सप्लाई हुई है। अब तक इसके बाद किसी प्रकार की कोई राहत हम तक नहीं पहुंचाई गई है। ऐसे में परिवार में बच्चों को दूध व अन्य खादय सामग्री के अभाव में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन लोगों ने जिला कलक्टर से गुहार लगाई है कि वे इन इलाकों में नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर कफ्र्यू ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंच रही है या नहीं इसका फीडबैक ले आमजन को राहत प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *