बीकानेर। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके मामले लगातार बढते जा रहे है। बीकानेर में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। बता दें कि बीकानेर में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है, जिसमें 1 महिला की मौत हो चुकी है।
सतर्कता बरतें
बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के बाद अब सभी नागरिकों को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कलक्टर कुमारपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सबक लेने की जरूरत है व और ज्यादा सतर्कता बरतनें की आवश्यकता है। आप सभी घरों में रहें और सोशल डिस्टेंडिग बनाए रखे। सरकार व प्रशासन आपके साथ है।
जिला प्रशासन अलर्ट पर
बीकानेर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है , फिलकाल शहर के कई क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर-घर की स्क्रीनिंग की जा रही है।