बीकानेर। जिले में कोरोना की चहलकदमी फिर से शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। आज आई रिपोर्ट में नापासर के जाट बास में रहने वाले 19 वर्षीय युवक और नोखा के उत्तमादेसर गांव की 35 वर्षीय महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों मरीजों में युवक के एक भी टीका नहीं लगा है, वहीं महिला के दो टीके लग चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि दोनों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। उन्हें होम आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 23 दिन में 33 मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं एक वृद्धा की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। कोविड प्रभारी एवं सीनियर फिजिशियन डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि देश के कई हिस्सों में कोरोना तेजी के साथ वापस फैल रहा है, ऐसे में कोरोना को लेकर बरती जाने वाले असावधानी घातक साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिन्होंने कोविड वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे करवा लें। जिससे इम्युनिटी पावर बूस्ट हो सके। डॉ. वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन करवा लिया है, उन्हें कोरोना होने के बावजूद वह घातक नहीं होता।