बैचमीट

देश-विदेश से आएंगे चिकित्सक, खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. लालचन्द कायल भी हैं 31वें बैच के।

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 31वें बैच का रजत जयन्ती बैचमीट समारोह 24 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होगा। इस समारोह में एसपीएमसी के 31वें बैच के देश-विदेश में रह रहे चिकित्सक शामिल होंगे।

इस बारे में आज एसपीएमसी के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस बैच में उस दौरान 113 स्टूडेंट्स थे जिनमें से 90 स्टूडेंट्स जो अब चिकित्सक हैं, शामिल होंगे। खाजूवाला से पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी इसी बैच के स्टूडेंट्स रहे हैं, वे भी इस समारोह में शिरकत करेंगे।

साथ ही इस समारोह में वर्तमान में इंग्लैंड में रह रहे डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. मनीष वर्मा, अमेरिका में पैथोलॉजिस्ट डॉ. दीप्ती गोलछा, ओमान में रह रहीं डॉ. रीना गांधी, कोलकाता में कारडियो थोरेपिक सर्जन डॉ. मनोज डागा, सूरत में डॉ. मनीषा झंवर बागड़ी, दिल्ली में रह रहे डॉ. संजय जैन, उदयपुर के डॉ. मुकेश शर्मा, जयपुर में डॉ. केके मावर, बीकानेर में डॉ. आनन्द व डॉ. निधी बिन्नाणी, डॉ. पुष्पेन्द्र शेखावत, डॉ. आरती शेखावत, डॉ. रश्मि जोशी, बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. लालचन्द कायल भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि यूनीसेफ से जुड़ी डॉ. मनीषा झंवर बागड़ी मातृ संस्थान के उत्थान और मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए यहां पीबीएम अस्पताल में एक आईसीयू की स्थापना की कोशिश कर रही हैं।

जिसकी लागत तकरीबन 40 लाख रुपए आएगी। वहीं मेडिकल कॉलेज में एक लैक्चरर थिएटर को आधुनिक ई-लैक्चरर थिएटर बनाने का सहयोग 31वें बैच के तत्कालीन विद्यार्थियों ने उठाया है।

उन्होंने बताया कि समारोह रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक आयोजन स्थल पर होगा।