दिनदहाड़े हत्या कर व्यापारी से 30 लाख लूटे

टोंक जिले के निवाई में गुरुवार को बैंक के बाहर एक व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश व्यापारी के पास मौजूद 30 लाख रुपए लूटकर भाग गए। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल व्यापारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई है।

घटना निवाई के झिलाय रोड स्थित कोटक महिंद्रा ​​​​​बैंक के बाहर की है। वहां व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल करीब 30 लाख रुपए लेकर बैंक से बाहर निकले थे। तभी बाइक पर सवार 3 बदमाश मौके पर पहुंचे। बैंक के गेट पर ही बदमाशों ने व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर सीने पर गोली मार दी। गोली लगने से व्यापारी वहीं गिर गए। इसके बाद बदमाश रुपए का बैग लूटकर भाग गए। बदमाशों ने 2 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। सत्यनारायण की कृषि मंडी में अनाज की दुकान थी।

नकाब बांधकर आए थे बदमाश
तीनों बदमाश चेहरे पर नकाब बांधकर आए थे। बाइक नई स्प्लेंडर बिना नंबर की बताई जा रही है। वारदात की खबर निवाई शहर में आग की तरह फैल गई। हजारों की संख्या में भीड़ घटनास्थल पर और अस्पताल पहुंच गई। पुलिस को भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ​​​​​वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी ओमप्रकाश और एडिशनल एसपी सुभाष चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। तुरंत एफएसएल टीम को बुलाया गया।

पुलिस की टीम जांच करने पहुंची।

नाराज किसानों ने रोड पर लगाया जाम
वारदात से नाराज मंडी व्यापारियों ने किसानों से माल लेना बंद कर दिया। इससे किसान भड़क गए। नाराज होकर किसानों ने जिला रोड पर जाम लगा दिया। व्यापारियों और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। काफी देर समझाइश के बाद किसानों ने जाम खोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *