राजस्थान सरकार अब स्कूलों में छात्रों के लिए 21 नए गेम्स को जोड़ने की तैयारी करा रही है। इसमें महिला क्रिकेट और फुटबॉल में भी शामिल होगा। शिक्षा निदेशालय ने इसकी तैयारी कर ली है माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि इन खेलों की प्रतियोगिता अगले साल आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के करीब 45 लाख छात्रों को इसका फायदा होगा।
सौरभ स्वामी ने बताया कि निदेशालय ने सरकार से सभी नए गेम्स के लिए अतिरिक्त बजट की स्वीकृति मांगी है। राज्य सरकार से वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ नए शिक्षा सत्र 2021-22 से इन खेलों में भी प्रतियोगिताएं शुरू हो सकती हैं।
ये गेम्स भी अब स्कूलों में शुरू होंगे
बॉक्सिंग, साइक्लिंग, बॉल बेडमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेनिस, रायफल शूटिंग, कुश्ती, मिनी गोल्फ, नेट बॉल, शतरंज, सॉकर, रोलर स्केटिंग, स्पीड बॉल, तीरंदाजी, मार्शल आर्ट, फुटबॉल, रोल-वॉल और थ्रो बॉल।
नए सेशन में शुरू हो जायेंगे गेम्स
सौरभ स्वामी ने बताया कि नए शिक्षा सत्र में लड़कियों को भी फुटबॉल और क्रिकेट खेलने का अवसर मिलेगा। 21 नए गेम्स पर शिक्षा विभाग ने फिजीकल टीचरों से चर्चा की थी। जिस पर टीचरों का पॉजीटिव रिस्पॉन्स रहा था। इस बार प्रतियोगिता हो नहीं रही, इसलिए अगले सत्र में शुरू होगी।
अब तक चल रहे थे पुराने गेम्स
राजस्थान के स्कूलों में अब तक हॉकी, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स जैसे खेल ही शामिल थे। जिसमें से फुटबॉल और क्रिकेट सिर्फ लड़कों के लिए ही था। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से खेल और खिलाड़ियों की रुचि जानने के लिए विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही 21 नए खेलों को शुरू किया जा रहा है।