बीकानेर। राजस्थान में पिछले लंबे समय से दिनों-दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर अब अंकुश लगना शुरू हो गया है। रविवार को राजस्थान में पेट्रोल 14 पैसे, जबकि डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। जयपुर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत घटकर 108 रुपए 13 पैसे और प्रति लीटर डीजल की कीमत घटकर 97 रुपए 76 पैसे पर पहुंच गई है। इससे पहले 1 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 15-15 पैसे की कमी हुई थी।
वहीं इससे पहले देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था। बीते 8 महीनों में जहां पेट्रोल की कीमत 20 रुपए से ज्यादा बढ़ चुकी है। वहीं डीजल 19 रुपए महंगा हो गया है। ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही कमी फिलहाल ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है।
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव करती हैं।
अभी और कम हो सकते हैं दाम
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि अगस्त से ओपेक प्लस देशों ने कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ा दिया था और हर महीने वो प्रोडक्शन बढ़ाएंगे। कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने से आने वाले दिनों में इसका दाम कम होकर 65 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम में 4 से 5 रुपए तक की कमी आ सकती है।