हिंदी सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 4 दिसंबर से

 

बीकानेर। नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा 4 व 5 दिसम्बर को राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड पर दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी सुबह10 बजे से शाम 5 बजे तक सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी व पुराने फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा दिनांक 4 दिसंबर शनिवार सुबह 11 बजे शनिवार उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनाब इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर होटल रॉयल इन होंगे अध्यक्षता सयुंक्त रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरविंद मिढ़ा व बी जे पी की वरिष्ठ नेत्री डॉ मीना आसोपा करेंगे विशेष आमन्त्रित मेहमान होटल राज महल के डायरेक्टर डॉ नरेश गोयल विशिष्ट डॉ श्याम अग्रवाल एम आर मुग़ल समुद्र सिंह राठौड़ संजीव एरन एस कुमार हटीला असगर अली होंगे 5 दिसम्बर रविवार दोपहर 11 बजे फ़िल्म संगीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा होंगे अध्यक्षता सयुंक्त रूप से सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज व डॉ अबरार पंवार प्रिंसिपल सी एम ओ करेंगे विशिष्ट अतिथि जिला छय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी नेमचंद गहलोत रामदेव अग्रवाल रोशन अली बागवान एम आर कुकरेजा डॉ सुधीर शर्मा कन्हैया सर अशोक सोनी जसमतिया अविनाश भार्गव डॉ यश बंशी माथुर होंगे आप सादर आमंत्रित है प्रवेश फ्री रहेगा कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मास्क लगाकर ही पधारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *