देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर । जैसलमेर रोड स्थित डूडी होंडा शो रूम में गुरुवार को स्कूटर सेगमेंट में नया वेरिएंट एक्टिवा एच.स्मार्ट को होंडा सेल्स बीकानेर के एरिया इंचार्ज सौरव चक्रवर्ती ने लांच किया। इस दौरान कंपनी के एमडी विजय डूडी एवं कैलाश डूडी मौजूद रहे । इंचार्ज चक्रवर्ती ने बताया कि यह एक्टिवा ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार स्मार्ट ‘की’ सिस्टम लेकर आया है, जिसमे कई अनोखे फीचर उपलब्ध है। इसमें स्मार्ट फाइंड इज फीचर से 10 मीटर की दूरी पर चारों विंकर्स ब्लिंक होते है, जो गाड़ी ढूंढऩे में ग्राहक की सहायता करते है। उन्होंने बताया कि एच-स्मार्ट अनलॉक, इस सुविधा द्वारा बिना चाबी के ही स्कूटर लॉक हो जाता है। यदि 20 सैकंड तक इसने चाबी को पास नहीं पाया तो आटोमेटिक गाड़ी लॉक हो जाएगी। स्मार्ट स्टार्ट अगर 2 मीटर तक चाबी आपके पास है तो ग्राहक केवल पुश बटन से ही गाड़ी स्टार्ट कर लेता है स्मार्ट सेफ इस फीचर से गाड़ी चोरी को रोका जाता है। बीकानेर में इसके अधिकृत डीलर विक्रेता डूडी होंडा में यह एक्टिवा 6 नए कलर में उपलब्ध है। एमडी विजय डूडी ने बताया कि ग्राहकों ने जनवरी से ही 51 बुकिंग करवा ली है, जिनकी डिलीवरी अब शुरू हो गई है। इसकी ऑन रोड प्राइस 96 हजार रुपए रखी गई है। उन्होंने बताया कि होंडा सदैव टेक्नोलोजी एडवांसमेंट में अग्रणी है। इसी क्रम में यह नया एक्टिवा एच. स्मार्ट लांच किया है जो कि ग्राहकों में नंबर 1 स्थान पाने में सफल है। पिछले 20 वर्षो में होंडा में ग्राहकों का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ा है और अब टेक्रोलॉजी क्षेत्र में भी यह निरंतर आगे बढ़ रहा है। लॉन्चिंग अवसर पर होंडा सेल्स बीकानेर एरिया इंचार्ज सौरव चक्रवर्ती, शोरूम के ओनर कैलाश डूडी व विजय डूडी और सेल्स मैनेजर श्रवण गर्ग, नेटवर्क मैनेजर दिनेश सांखला सहित स्टाफ मौजूद रहे।