अजमेर की रूपनगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 1 किलो ग्राम अफीम, 6 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा व कार जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। रूपनगढ़ थाना अधिकारी अयूब खान ने बताया कि अजमेर एसपी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान पनेर तिराहे पर संदिग्ध कार को रुकवा कर चेक किया गया। इस दौरान कार में अवैध मादक पदार्थ पाया गया। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपी हरियाणा जिला फतेहाबाद निवासी कृष्णकुमार (43) पुत्र इंद्रसिंह सहित महेंद्र (58) पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 1 किलो ग्राम अफीम , 6 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा व कार को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे थे। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि वह भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और कहां लेजा रहे थे।
Related Posts
लॉकडाउन में भी ठेको पर ब्लैक में बेच रहे शराब, पुलिस ने की कार्यवाही
बीकानेर। जिले में जहां पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लाकडाउन को सफल बनाने के लिए पूरजोर प्रयास…
घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ की मारपीट
बीकानेर। घर में घुसकर एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर घर में…
जिले के चार थानों में मिली अनियमिताएं
बीकानेर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य उमा रतनूं ने कहा कि…
