बीकानेर। शहर के लगभग सभी व्यस्तम मार्ग केईएम रोड, रानी बाजार, कोटगेट, रतनबिहारी पार्क, बड़ा श्रीहनुमान मंदिर के आसपास राहगीरों के चलने के लिए पिछली भाजपा सरकार ने सीसी ब्लॉक लगाकर फुटपाथ बनाए थे। सरकार ने तो फुटपाथ बनाकर अपने कर्तव्यों के प्रति इतिश्री कर ली।
किंतु इस फुटपाथ को राहगीरों के लिए महफूज रखने के लिए अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण ये फुटपाथ अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए है। बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निशांत गौड़ ने बताया कि केईएम रोड को जोडऩे वाली रतन बिहारी पार्क क्षेत्र से प्रवेश करने वाली लिंक सड़क मार्ग के दोनों ओर बने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है।
जिसके कारण पैदन यात्रियों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार तो इतनी अधिक भीड़ होती है कि वाहन चालकों को राहगीरों के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है, बल्कि यात्रियों को भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। फुटपाथ के एक ओर जहां दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के बोर्ड लगाकर अवरुद्ध कर दिया है। जबकि दूसरी ओर फल बेचने वाली रेहडिय़ों ने कब्जा कर रखा है। ऐसे में राहगीरों के आने-जाने के लिए कोई मार्ग भी नहीं बचा है। गौरतलब है कि इसी स्थान पर आवारा पशुओं की भीड़ भी रहती है।
ऐसे में भीड़भाड़ के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने का दावा तो करता रहा है, किंतु फुटपाथ पर लगे बोर्ड तथा रेहडिय़ों को हटाने की कार्रवाई नहीं करता। जिसका खमियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन इस ओर ध्यान दें तो काफी हद तक इस मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को सहूलियत होगी।
यही स्थिति तोलियासर भैंरूजी गली बाजार की है। जहां तंग व सकरे बाजार में बेतरतीब खड़े रहने वाले दुपहिया वाहन कोढ़ में खाज का काम कर रहे है। जबकि यातायात की दृष्टि से तोलियासर भैंरूजी गली स्थित बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले खरीदारों के दुपहिया वाहनों के खड़ा करने के लिए तोलियासर भैंरूजी मंदिर के बाहर स्थित खुले स्थान में पार्किंग की व्यवस्था है।
इसी प्रकार से स्थानीय दुकानदारों तथा खरीदारों के दुपहिया वाहनों के तंग गली वाले बाजार में खड़े रहने से केईएम रोड से तोलियासर भैंरूजी गली तथा तोलियासर भैंरूजी गली से केईएम रोड जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों तथा लोगों को खासा परेशानी होती है। विशेषकर त्योहार के मौके पर तो इस गली में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण लोगों को एक-दूसरे से सटकर चलना पड़ता है।