आगरा। उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार अल सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई. रोडवेज की बस आगरा में एक्सप्रेस वे पर झरना नाले की खाई में गिर गई, इस हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे के बाद यहां कोहराम मच गया. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है. बस में तकरीबन 50 लोग सवार थे. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यूपी सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. उत्तर प्रदेश रोडवेज ने भी पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. हादसा एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुआ है.

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने के चलते बस बेकाबू होकर खाई गिर गई. घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने डीएम और एएसपी को राहत और बचाव का काम तेजी से निपटाने का निर्देश दिया है. दुर्घटनाग्रस्त बस अवध डिपो की बताई जा रही है.