बीकानेर। लाली माई पार्क मोहल्ला विकास समिति एवं सनातन धर्म साधना पीठ के संयुक्त तत्वावधान में 9 जून से इक्कीस दिवसीय नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रशिक्षक श्री मरुनायक व्यास पीठाधीश्वर पं भाईश्री होंगे।
आयोजन प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि बताया कि वर्तमान में ब्राह्मण समाज की युवा पीढ़ी अपने मूल कर्म संध्या वंदन से विमुख होती जा रही है। युवाओं को पुन: इस परम्परा से जोडऩे के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर 9 से 29 जून तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन सायं 7:15 बजे से 8:30 बजे तक लाली माई पार्क में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान ब्राह्मण बालकों को संध्या की पुस्तक एवं संध्या पात्र प्रदान किए जाएंगे।
शिविर के बैनर का विमोचन शुक्रवार को लालीमाई पार्क में किया गया। इस दौरान पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबाÓ, डॉ गोपाल नारायण व्यास, पं मक्खन व्यास, समाजसेवी राजेश चूरा, जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, रोटरी क्लब के पुनीत हर्ष, आनंद आचार्य, होलसेल भंडार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, योगेश बिस्सा, साफा-पगड़ी विशेषज्ञ कृष्ण चंद पुरोहित, बालजी व्यास, रमेश व्यास, गणेश व्यास आदि सनातनी उपस्थित थे।