बीकानेर। राजस्थानवासियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। प्रदेश में 25 नये राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे। खास बात यह है कि बीकानेर में बज्जू तथा छत्तरगढ़ में राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे।


यहां खुलेंगे
– बीकानेर के बज्जू तथा छत्तरगढ़,
– सीकर के लक्ष्मणगढ़ एवं पाटन,
– भरतपुर के वैर और उच्चैन,
– भीलवाड़ा के करेड़ा,
– जयपुर के विराटनगर, फागी, बस्सी एवं चाकसू,
– नागौर के परबतसर,
– चूरू के राजगढ़,
– दौसा के सिकराय एवं बांदीकुई,
– अलवर के राजगढ़,बहरोड़ एवं भिवाड़ी,
– सवाई माधोपुर के बामनवास,
– बाड़मेर के धोरीमन्ना,
– जालोर के चितलवाना,
– प्रतापगढ़ के पीपलखूंट,
– धौलपुर के सैपऊ,
– बांसवाड़ा के सज्जनगढ़
– करौली के मंडरायल में ये नए राजकीय महाविद्यालय खुलेंगे।

कोटपूतली एवं धौलपुर के बसेड़ी में एक-एक नया कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा। साथ ही अलवर के किशनगढ़ बास स्थित राजकीय महाविद्यालय को कृषि महाविद्यालय में परिवर्तित किया जायेगा।
जोधपुर के सरदारपुरा में, जयपुर में किशनपोल बाजार, चूरू के राजगढ़ तथा टोंक के पीपलू में नये राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी। राजकीय कन्या महाविद्यालय खण्डेला एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत किया जायेगा।