बीकानेर, 28 नवंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में संचालित जिला स्तरीय डायमण्ड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने ध्वजारोहण कर तृतीय दिवस का आगाज किया। उन्होंने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट स्वावलंबी एवं सुनागरिक बनकर अपने कर्तव्य एवं दायित्व को निभाएं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री भंवर लाल जांगिड़ एवं स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी उपस्थित रहे। तृतीय दिवस पर स्काउट गाइड द्वारा साहसी गतिविधियों के लिए स्काउट गाइड गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने वॉल क्लाइंब बेस से किया। साहसिक गतिविधियों के साथ शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता काआयोजन किया गया। प्रधान संचालक रामजस लिखाला के अनुसार साहसिक गतिविधियों में टायर टनल, वाल क्लाइंब, वॉल टायर, कमांडो ब्रिज, मंकी ब्रिज, रॉक क्लाइंबिंग, बैलेंसिंग बार, आर्चरी, हैंगिंग टायर, पजल्स, मैसेंजर ऑफ पीस आदि में स्काउट गाइड ने भाग लिया। सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित के अनुसार तृतीय दिवस जल सरंक्षण को समर्पित रहा। जल सरंक्षण संगोष्ठी एवं कार्यक्रम आयोजित किये गए। गतिविधि प्रभारी और सहायक लीडर ट्रेनर घनश्याम व्यास ने बताया कि पियोनियरिंग प्रोजेक्ट, स्थानीय संघ स्तर के द्वार प्रतियोगिता का आयोजन किया भी किया गया। शिविर में सुरेश कुमार, किशनाराम कांटिया, रामकृष्ण पन्नीवाल, रविप्रकाश चाहर, गोपी प्रजापत, कृष्ण शेखावत, राधेश्याम सियाग, भंवर सिंह शेखावत, संतोष रंगा, महजबीन, सावित्री आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला।