‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के

तहत एनएसएस की जागरुकता परेड आयोजित

बीकानेर। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को राजकीय डूंगर काॅलेज और राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाईयों ने जागरुकता परेड निकाली।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा भी कोरोना एडवाइजरी की पालना करें, इसके मद्देनजर यह परेड आयोजित की गई है। वर्तमान दौर में प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सतर्क रहना जरूरी है। सावधानी बरतने से ही कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आईईसी की गतिविधियों ने आमजन में चेतना जगाई है। वर्तमान में लगभग प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग कर रहा है और एडवाइजरी की पालना करने लगा है। हमें इस जज्बे को बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एनएसएस, सदैव जनचेतना के कार्यक्रमों से जुड़ा रहा है। वर्तमान परिस्थिति में भी इसकी भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बुधवार से शादियों का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में हमें पूर्ण सावधानी रखनी जरूरी है। हम सभी सजग रहकर, अपने और दूसरों की जिंदगी को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं।
अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने कहा कि ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के माध्यम से अब तक लगभग प्रत्येक व्यक्ति तक जागरुकता का संदेश पहुंचाया गया है। आगामी दिनों में भी इसे जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार को सायं 5ः30 बजे रतन बिहारी पार्क से फोर्ट स्कूल मैदान तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।


अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सभी सरकारी विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाएं, आमजन को जागरुक करने में लगी हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है कि वे इसकी गंभीरता समझें और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें। इससे पहले जिला कलक्टर ने परेड को हरी झंडी दिखाई। यहां से रवाना होकर परेड तुलसी सर्किल, केईएम रोड होते हुए रतन बिहारी पार्क पहुंची।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपाल राम बिड़दा, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के उपाचार्य डाॅ. ए के यादव, डाॅ. एस. एन. जाटोलिया, डाॅ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के डाॅ. शिशिर शर्मा, डाॅ. अंजलि शर्मा, डाॅ. सीमा व्यास एवं डाॅ. अमृता सिंह आदि मौजूद रहे।
मास्क वितरण गुरुवार को
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की प्रेरणा से मेघवाल समाज सम्मान समारोह समिति द्वारा 5 हजार मास्क वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे जूनागढ़ के सामने पब्लिक पार्क के मुख्य द्वार के पास होगा।