युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पढ़े खबर

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर इलाके के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक के दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए। करीब पांच घंटे के बाद वे उसे मृत हालत में घर छोड़ गए। उसकी इस हालत के बारे में पूछने पर दोस्त मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या हुई है। बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। युवक को घर से ले जाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण सामने आने के बााद ही पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। मामले की जांच सीओ एससी एसटी विक्की नागपाल को दी गई है। जानकारी के अनुसार, गांव 41 पीएस के जगसीरसिंह पुत्र तुलसीरसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई सुरेश मंगलवार शाम अपने परिचित युवक गांव 42 पीएस के हरजीतसिंह पुत्र भगवंतसिंह, गुलशन पुत्र दर्शनसिंह और सोनू पुत्र संतोख के साथ कार में गया था। रात करीब पौने ग्यारह बजे हरजीत और गुलशन उसे घर लेकर आए और घर में रखी चारपाई पर डाल दिया। जब जगसीर ने उनसे सुरेश की इस हालत के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी और मौके से फरार हो गए। परिवार के लोगों ने युवक को संभाला तो वह मृत था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में ररखवा दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का आरोप है की युवक की हत्या हुई है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार रात समेजा कोठी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। यह रिपोर्ट मिलने के बाद युवक की हत्या होने अथवा नहीं होने के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *