डिग्गी में गिरने से युवक की हुई मौत, पढ़े खबर

श्रीगंगानगर, के श्रीकरणपुर इलाके के एक खेत में पैर फिसलने से युवक डिग्गी में गिर गया। युवक खेत में बनी डिग्गी में पानी पीने के लिए गया था। इसी दौरान हादसा हो गया। आसपास के लोगों को जानकारी मिलने पर उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची श्रीकरणपुर पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक के पिता लखविंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा तीर्थ सिंह (29 ) गांव 15 ओ में श्रवण सिंह के खेत में काम करता था। यह खेत मेजर सिंह का है और श्रवण सिंह ने इसे ठेके पर ले रखा है। मंगलवार को तीर्थ सिंह खेत में काम करने के लिए गया था। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह पानी पीने के लिए पास ही दर्शन सिंह के खेत में बनी डिग्गी पर गया था। वहां उसका पैर फिसला और वह डिग्गी में जा गिरा। आसपास के लोगों ने कुछ देर बार डिग्गी में शव पड़ा देखा तो खेत में काम कर रहे लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची श्रीकरणपुर पुलिस ने शव डिग्गी से निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *