अजमेर। के गौतम नगर में रहने वाले 48 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के बेटे ने जब देखा तो उसने चाकू से रस्सी काट कर पिता को फंदे से उतारा और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने बॉडी को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिवार के अनुसार म्रतक ने डिप्रेशन में सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है। मंगलवार देर शाम गौतम नगर निवासी रविंद्र शर्मा ( 48 ) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण दत्त ने घर के कमरे में रस्सी से पंखे पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। कुछ देर बाद 12 साल के बेटे तन्मय ने अपने पिता को फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए। जैसे-तैसे बेटे तन्मय ने चाकू से रस्सी को काटकर अपने पिता को फंदे से नीचे उतारा और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों के साथ सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रविंद्र को जेएलएन हॉस्पिटल लेजाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामगंज थाने के एएसआई रेवतराम ने बताया कि मंगलवार को बॉडी को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। ASI ने बताया कि मृतक रविंद्र के परिजनों के अनुसार वह पत्रकार था और साथ में मार्केटिंग का काम करता था। उसके पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही परिजनों द्वारा किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया गया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डिप्रेशन में सुसाइड करना बताया

मृतक रविंद्र के परिजनों के अनुसार वह डिप्रेशन में चल रहा था। मार्केटिंग का बिजनेस अच्छा नहीं चलने के कारण उसने डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया है। हालांकि रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।