श्रीगंगानगर, जिले के जैतसर इलाके के गांव सादकवाला में कार में डोडा पोस्त लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह गांव में डोडा पोस्त के खरीदारों का इंतजार कर रहा था। गश्त के लिए निकली पुलिस टीम की नजर उस पर पड़ी तो वह घबरा गया। पूछताछ की तो सही तरीके से जवाब भी नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।

कार की तलाशी में मिला डोडा पोस्त

सीआई विक्रम चौहान शुक्रवार देर रात इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वे गांव सादकवाला से निकले तो कार पर एक युवक आता दिखाई दिया। उसे रोक कर तलाशी ली तो वह पुलिस के सवालों के सही तरीके से जवाब नहीं दे पाया। कार में 20 किलो डोडा पोस्त मिला। उसने बताया कि वह यह डोडा पोस्त इस एरिया में बेचने की कोशिश कर रहा था। इस पर युवक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली गई। आरोपी हरदेव सिंह पुत्र सुरजीत सिंह गांव सादकवाला का ही रहने वाला है। पुलिस ने युवक पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सूरतगढ़ सदर एसएचओ सुभाष चन्द्र को दी है। पुलिस उससे डोडा पोस्त के मेन सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।