डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार

हनुमानगढ़ जिले की गोगामेड़ी पुलिस और डीएसटी टीम ने 7 किलो डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है, जिसकी तलाशी लेने पर उसके डैश बोर्ड में कारतूस भी मिला। इस दौरान एक युवती ने आरोपी को छुड़वाने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की की। जब महिला कांस्टेबल ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गई। इसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई और एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस ने युवती के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, थानाप्रभारी राकेश गोदारा के नेतृत्व में टीम शनिवार रात को गश्त कर रही थी। इस दौरान गांव परलीका की आम गली में पहुंचे तो एक युवक अपनी बोलेरो गाड़ी से उतरकर भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप स्वामी पुत्र मंगतुराम स्वामी निवासी परलीका बताया। इस दौरान एक युवती सुमन वहां पहुंची और संदीप कुमार को अपना भाई बताकर कर उसको छुड़ाने की कोशिश करने लगी। युवती ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की की। महिला कांस्टेबल ने युवती को पकडऩे की कोशिश की तो वह मौके से भाग निकली। पुलिस ने संदीप की बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली तो डैश बोर्ड में एक आई फोन और कारतूस मिला। गाड़ी की पिछली सीट के नीचे प्लास्टिक का कट्टा था, जिसमें 7 किलो पोस्त बरामद हुआ। अजय कुमार ने बताया कि संदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 353 और 504 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *