सोने-चांदी की दुकान से अंगुठियों से भरा बॉक्स लेकर युवक फरार

बीकानेर। दीपावली के अवसर पर सोने-चांदी की दुकनों में जमकर भीड़ रही है। जिस कारण चोर भी सक्रिय रहे ।श्रीडूंगरगढ़ की एक दुकान में महज सौ रुपए का सामान खरीदने आया युवक डेढ़ लाख रुपए की अंगुठियां लेकर फरार हो गए। ज्वैलरी की शॉप चलाने वाले राधेश्याम सोनी ने बताया कि उसकी शॉप पर 100 रुपए की खरीद करने आए दो युवकों ने करीब 1.5 लाख से अधिक की सोने के गहने चुरा लिए। मंगलवार को वह दुकान में अकेला था। इस दौरान कई ग्राहक आए हुए थे। तभी दो युवक वहां आए और चांदी का मादलीया खरीदा। मादलीए के 100 रुपए दे भी दिए। इसी दौरान उन्होंने सोने की अंगुठी दिखाने को कहा। इस पर राधेश्याम ने उनके आगे 17 अंगुठियों से भरा बाक्स रख दिया एवं दूसरे ग्राहकों को संभालने लगा। इसी दौरान अचानक दोनों युवक अंगुठियों से भरा बाक्स उठा कर ले गए। कुछ देर बाद दुकानदार को पता चला कि उसकी अंगुठियों का बॉक्स ही गायब है। वो बाहर निकला, इधर उधर तलाशा लेकिन तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे
घटना के बाद बाजार में अफरातफरी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक कैमरे में ये दोनों युवक ज्वैलर्स की दुकान से चार दुकान आगे खड़ी अपनी बाइक से निकलते नजर आ रहे हैं। इसी आधार पर अब पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
सत्रह अंगुठियां, तीस ग्राम वजन
इन अंगुठियों का वजन 30 ग्राम था एवं इनका बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए से अधिक का था। अंगुठियों में औसतन एक ग्राम सोना लगा हुआ है, वहीं कुछ में एक ग्राम से कम भी है। पीडि़त दुकानदार राधेश्याम ने उनका पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। घटना के करीब 1 घंटे बाद पीडि़त थाने पहुंचे और थाने में अपनी परिवाद दिया। पुलिस ने मंगलवार देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया लेकिन खोजबीन शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *