फंदे पर लटके मिले युवक-युवती

एक पंखे पर फंदा लगाकर लटके मिले युवक युवती। - Dainik Bhaskar
एक पंखे पर फंदा लगाकर लटके मिले युवक युवती।

भीलवाड़ा,

जिले के शंभुगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक-युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। युवक अपनी बहन के घर में फंदे से लटका मिला। युवती की फिलहाल पहचान नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

घटना शंभुगढ़ थाना क्षेत्र के नायोकों का खेड़ा गांव की है। जहां सरोज नायक नाम की महिला अपने पीहर गई थी। जो पशुओं की देखभाल के लिए अपने भाई अर्जुन (22) को घर पर छोड़कर गई थी। अर्जुन शनिवार सुबह अपनी बहन के घर में एक कमरे में फंदे से लटका मिला। साथ में एक युवती का शव भी झूलता मिला। दोनों ने एक ही पंखे पर अलग-अलग फंदे पर लटके मिले।

मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा

पुलिस प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मान रही है। साथ ही युवती की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है। वहीं, गांव वाले भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने फिलहाल युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इसके साथ उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं, लड़की का शव मोर्चरी में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *