DV NEWS 

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का सामना आज ऑस्ट्रेलिया से होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए ये मैच करो या मरो के समान होगा। इस मैच में हार से भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी।

रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले ग्रुप ए मुकाबले में जीत से भारत की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। इस ग्रुप से श्रीलंका को छोडक़र भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है। वहीं कोई चमत्कार पाकिस्तान को भी अन्तिम चार में जगह दिला सकता है।

भारतीय टीम का नेट रन रेट +0.57 है। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत उसे सेमीफाइनल में क्वालीफाई करा सकती है। हालांकि टीम इंडिया को अन्य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें आज शारजाह में होने वाल मैच पर लगी हुई हैं।