देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार सुबह एक युवती ने रेल के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस के साथ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी इस महिला की पहचान करने में जुटा हुआ है। उधर, सुसाइड के कारण रेलवे क्रासिंग बंद हो गया और करीब पौन घंटे तक रास्ता बंद रहने से दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रेलवे पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे रेलवे फाटक के पास एक महिला ट्रेन के आगे कूद गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ट्रेन इस महिला के ऊपर से निकल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिग्गा से श्रीडूंगरगढ़ आ रही मालगाड़ी श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन के पास पहुंची थी। रेलवे फाटक के पास खड़ी एक महिला ने अचानक से उसके आगे छलांग लगा दी। उस समय आसपास कई लोग खड़े थे लेकिन किसी को ये आशंका नहीं थी कि कुछ ऐसा होने वाला है। महिला ने ट्रेन के नजदीक आने के साथ ही छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। थोड़ी देर में ही ट्रेन रोक दी गई। एकदम फाटक के पास ही यह घटना होने से हड़कंप मच गया। रेलवे फाटक बंद रह गया। करीब पौन घंटे तक रास्ता नहीं खुलने से क्रासिंग के दोनों तरफ दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी पहुंची है। महिला का शव श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचा कर शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा।