जयपुर। राजस्थान में तीन दिन तक हुई बारिश और बादल के मौसम से लोगों को सोमवार को कुछ राहत मिली है। हालांकि गलनभरी सर्दी से तापमान में गिरावट हुई है। राज्य के 33 में से दस जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियम से भी कम दर्ज किया गया है।राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में 3.3, करौली, 3.5, जालौर में 3.7, भीलवाड़ा व सीकर में 4-4, उदयपुर में 4.6, बारां और फतेहपुर में 4.4, नागौर में 5.6 और सिरोही में 5.8 डिग्री सेल्सियम तापमान दर्ज किया गया है। शेष जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की नक्की झील में कड़ाके की ठंड के कारण पानी जम गया । मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक राज्य में 26 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति कायम रहेगी। अगले दो दिन तक शीतलहर की वर्तमान स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा। 27 जनवरी से उत्तरी हवाओं का असर कम होने से तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही शीतलहर से राहत मिलेगी।