राजस्थान में मौसम के बदलाव का दौर जारी है, और ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। राज्य के प्रमुख जिलों में तापमान में गिरावट आ रही है और सर्दी का असर महसूस होने लगा है। खासकर चूरू, जयपुर, बीकानेर और सीकर जैसे जिलों में कोहरा दिखने लगा है, जिससे सुबह के समय दृश्यता प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, जबकि बीकानेर संभाग में कोहरे का प्रभाव अधिक देखा गया।
बाड़मेर में इस दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरोही का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, अधिकांश जिलों में हवा में आर्द्रता का स्तर 60 से 95 प्रतिशत के बीच रहा, जो आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ने की ओर संकेत करता है। जयपुर में गुलाबी ठंड का असर दिखाई दे रहा है, जहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है। जयपुर का बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में जयपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा और कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी।