जयपुर, के पॉश इलाके वैशाली नगर में बहू को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। सास ससुर पर पीटने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी गई है। इन वीडियो में ससुर बहू को बालों से पकड़कर खींचता दिख रहा है। पीड़िता तरुणा शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 मई 2021 को उसके पति अवधेश कुमार शर्मा का कोरोना के कारण निधन हो गया था। उसके पास 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं। दोनों ही बच्चों के सामने सास ससुर उससे आए दिन मारपीट किया करते हैं। सास ससुर का कहना है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है तो उन्हें उसकी पत्नी और बच्चों से भी कोई जरूरत नहीं है। महिला ने इस प्रताड़ना को देखते हुए घर में एक सीसीटीवी कैमरा लगा लिया। महिला के साथ हो रही प्रताड़ना इस सीसीटीवी कैमरा में कैद भी हो गई। जिसे तरुणा शर्मा ने पुलिस को भी दिया जिसके बाद पुलिस ने ससुर रामेश्वर प्रसाद और सास भगवती देवी के खिलाफ परिवाद दर्ज किया हैं।
महिला आयोग ने भी लिया मामले में प्रश्न ज्ञान
तरुणा शर्मा ने बताया कि आए दिन उसके साथ और उसके बच्चों के साथ हो रही मारपीट से परेशान होकर उसने महिला आयोग को भी इस संबंध में शिकायत दी। आयोग ने भी वैशाली नगर थाना पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । पूर्व में भी सास ससुर के द्वारा की गई मारपीट को लेकर महिला ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने सास ससुर को पाबंद कर दिया था। लेकिन फिर से सास-ससुर यानी कि रामेश्वर प्रसाद और भगवती देवी तरुणा शर्मा और उसके बच्चों के साथ मारपीट करने लगे हैं। 21 अगस्त 2022 को भी दोबारा से मारपीट की गई जो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई जिसके बाद ससुर रामेश्वर प्रसाद ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया। वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर परिवाद दर्ज किया हैं। इन लोगों को पूर्व में भी पाबंद किया गया था महिला ने अपने साथ हो रही मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी दिया है जिसकी जांच की जा रही है