हनुमानगढ़, अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर शव खेत में गाडऩे के मामले में बुधवार को हनुमानगढ़ की टाउन पुलिस ने मृतक युवक की मां का डीएनए टेस्ट करवाया है। टेस्ट की रिपोर्ट को मृतक की विसरा रिपोर्ट से मिलान कर देखा जाएगा कि पुलिस ने खेत में गड़ा जो शव बाहर निकलवाया था, वह वास्तव में गांव कोहला निवासी कृष्ण लाल (32) का ही था या नहीं। वहीं, इस मामले में 7 दिन के पीसी रिमांड पर चल रही मृतक की पत्नी चंद्रकला तथा उसके प्रेमी सुनील कुमार निवासी बहलोलनगर से पूछताछ कर पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामदगी के प्रयासों में जुटी है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस वारदात में कोई तीसरा भी शामिल है या नहीं। पुलिस दोनों आरोपियों को 9 अगस्त को कोर्ट में पेश करेगी।
यह था मामला
कृष्ण लाल की पत्नी चंद्रकला ने 28 फरवरी को टाउन पुलिस थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने चंद्रकला को पूछताछ के लिए तलब किया तो वह नहीं आई। उसका फोन बंद था। उसके प्रेमी सुनील कुमार का फोन भी बंद मिला। दोनों गांव छोड़कर पंजाब चले गए थे। ऐसे में पुलिस का संदेह बढ़ा तो दोनों की तलाश में पंजाब टीम भेजी गई। इसी बीच 31 जुलाई को मृतक कृष्ण लाल की बहन ने भाई की हत्या के आरोप में चंद्रकला और सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को थाने लाई तथा सख्ती से पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकारा। दोनों की निशानदेही पर सोमवार को कोहला क्षेत्र स्थित खेत में गाड़ा गया शव बरामद किया गया। मौके पर ही पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया।