गंगानगर। पूरे देश में शनिवार को जब सुहागिनें अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए करवा चौथ के व्रत की तैयारी कर रही थी। हाथों में महेंदी सजा रही थी, मेकअप के लिए एक्सपर्टस से टिप्स ले रही थी और करवा चौथ के शैड्यूल के हिसाब से साडिय़ा तैयार कर रही थी, उसी समय जिले में एक ऐसा पति भी था जिसने इस दौरान अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या क र दी। जीहां, एक ऐसा पति जिसने अपने लिए व्रत रखने वाली पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। यह वाकया हु आ, जिले के रायसिंहनगर इलाके के समेजाकोठी थाना क्षेत्र के गांव खिचियां में। असल में पति को पत्नी के चरित्र पर शक था। शनिवार देर रात दोनों में कुछ विवाद हुआ और पति ने तैश में आकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। उसने पत्नी को इतनी निर्ममता से पीटा की उसकी मौत ही हो गई।
पंद्रह साल पहले हुई था शादी
समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव खिचियां के कृष्णलाल बावरी की शादी पंद्रह साल पहले चन्ना से हुई थी। विवाह के बाद कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा । इस दौरान चन्रा की तीन संतान हुई। बाद में कृष्णलाल को चन्ना के चरित्र पर शक रहने लगा। शनिवार रात किसी समय दोनों में किसी बात को विवाद हो गया। इस पर कृष्णलाल ने चन्ना को पीटना शुरू कर दिया। कृष्णलाल का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने पीट-पीटकर चन्ना की हत्या ही कर डाली।
शव पीहर पक्ष को सौंपा
जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना समेजा कोठी पुलिस को दी। वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी कृष्णलाल मौके से फरार नहीं हुआ। वह गांव में ही घूमता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे राउंडअप कर लिया। बाद में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। मृतका के भाई ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि क ृष्णलाल को उसकी बहन के चरित्र पर शक था और उसी कारण उसने चन्ना की पीट-पीटकर हत्या कर दी। समेजा पुलिस थाना प्रभारी करतार सिंह
करवा चौथ पर पत्नी की पीट-पीट कर हत्या
गंगानगर। पूरे देश में शनिवार को जब सुहागिनें अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए करवा चौथ के व्रत की तैयारी कर रही थी। हाथों में महेंदी सजा रही थी, मेकअप के लिए एक्सपर्टस से टिप्स ले रही थी और करवा चौथ के शैड्यूल के हिसाब से साडिय़ा तैयार कर रही थी, उसी समय जिले में एक ऐसा पति भी था जिसने इस दौरान अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या क र दी। जीहां, एक ऐसा पति जिसने अपने लिए व्रत रखने वाली पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। यह वाकया हु आ, जिले के रायसिंहनगर इलाके के समेजाकोठी थाना क्षेत्र के गांव खिचियां में। असल में पति को पत्नी के चरित्र पर शक था। शनिवार देर रात दोनों में कुछ विवाद हुआ और पति ने तैश में आकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। उसने पत्नी को इतनी निर्ममता से पीटा की उसकी मौत ही हो गई।
पंद्रह साल पहले हुई था शादी
समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव खिचियां के कृष्णलाल बावरी की शादी पंद्रह साल पहले चन्ना से हुई थी। विवाह के बाद कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा । इस दौरान चन्रा की तीन संतान हुई। बाद में कृष्णलाल को चन्ना के चरित्र पर शक रहने लगा। शनिवार रात किसी समय दोनों में किसी बात को विवाद हो गया। इस पर कृष्णलाल ने चन्ना को पीटना शुरू कर दिया। कृष्णलाल का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने पीट-पीटकर चन्ना की हत्या ही कर डाली।
शव पीहर पक्ष को सौंपा
जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना समेजा कोठी पुलिस को दी। वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी कृष्णलाल मौके से फरार नहीं हुआ। वह गांव में ही घूमता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे राउंडअप कर लिया। बाद में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। मृतका के भाई ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि क ृष्णलाल को उसकी बहन के चरित्र पर शक था और उसी कारण उसने चन्ना की पीट-पीटकर हत्या कर दी। समेजा पुलिस थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। मामले की अभी जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। मामले की अभी जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।