कौन बनेगा बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष, इनमे है सीधी टक्कर

सुमित व्यास
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब समिति के अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद को लेकर चल रहे चुनाव अभियान की गर्माहट में “कौन बनेगा प्रेस क्लब अध्यक्ष” को अपने ही अंदाज में अपने मन पसंद उम्मीदवार को अपनी ही तरफ से जीता हुवा बता रहे है। बता दे कि आज प्रेस क्लब के चुनाव होने है जिसमे सुबह 10 से 11 नामांकन 11 से 12 नाम वापसी और 2 से 5 मतदान का समय रखा गया है। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी। प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार अपना-अपना भाग्य आजमाने में लगे है। पांच उम्मीदवारो में जयनारायण बिस्सा, भवानी जोशी, नीरज जोशी, मनीष पारीक, तेजकरण हर्ष है। सूत्रों के अनुसार इस चुनाव में अध्यक्ष के हार जीत का फासला 25 से 30 वोट तक ही रहना है। वहीं कुल 141 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य मुकाबले में पांच उम्मीदवारों में से जयनारायण बिस्सा व भवानी जोशी में सीधी टक्कर होती नजर आ रही है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो में तेजकरण हर्ष का चुनाव चुनौती भरा है। जयनारायण बिस्सा अध्यक्ष पद पर रह चुके है वही मनीष पारीक भी महासचिव पद पर रहे है। नीरज जोशी भी चुनाव लड़ चुके है। इसलिए इनके लिए यह चुनावी शतरंज की चाल पुरानी पड़ चुकी। भवानी जोशी प्रथम बार चुनाव मैदान में उतरे है अब तक के चुनाव प्रचार के माहौल को देखते हुवे कहा जा सकता है कि अध्यक्ष पद में सीधी टक्कर है देखना ये है कि नए उम्मीदवार क्या लाभ उठा पाएंगे ऐसा लगता नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *