जयपुर, कानोता थाना इलाके में मामूली विवाद में एक पुलिसकर्मी ने अपने पड़ोसी और उसके परिवार को डंडों से पीट दिया। आसपास रहने वाले अन्य लोग झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी अपने रौब में आ गया। पड़ोसी से मारपीट करता रहा। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता का घर के नीचे ही मेडिकल की दुकान है। उनका पड़ोसी कांस्टेबल सुरेश सिंह चौधरी अक्सर अपने घर का कचरा गुप्ता के घर के सामने डालता और जला देता। इस पर पड़ोसी गुप्ता को परेशानी होती। दो दिन पहले जैसे ही गुप्ता ने अपने पड़ोसी सुरेश सिंह को ऐसा करने से टोका तो झगड़ा हो गया। आरोप है कि सुरेश सिंह और उसके बेटे ने पड़ोसी और उसके परिवार पर हमला कर दिया। उसे घर से नीचे खींच लिया। घर में जान बचाकर घुसे तो घर में घुसकर भी पीटा। इस पूरी घटना का अब सीसीटीवी वायरल हो रहा है। जिसमें सुरेश और उनका बेटा पड़ोसी संतोष और उनके परिवार के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने कांस्टेबल सुरेश सिंह चौधरी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया हैं।