दौसा में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। यहां शहर के सवाईभोज कॉलोनी में करंट एक परिवार के लिए काल साबित हुआ। बताया जा रहा है कि जब मकान की छत पर नहाने के लिए बुआ और भतीजा गए थे। इसी दौरान मकान की छत के समीप से गुजर रही विद्युत लाइन के एक बालक स्पर्श हो गया जिससे उसको करंट लग गया। बालक को बचाने के लिए उसकी बुआ भी झुलस गई। घटना के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में दौसा जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।

भतीजे को पढ़ाती थी बुआ
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दौसा जिले के झंगीरा गांव की रहने वाली के केशन्ता गुर्जर ने दौसा में अपना मकान बना रखा था । इसी मकान पर अपने भतीजे को भी पढ़ाती थी। शनिवार सुबह बिचलवास रोड स्थित सवाई भोज कॉलोनी में दोनों बुआ और भतीजा नहाने के लिए मकान की छत पर गए थे। इसी दौरान खवारावजी गांव के रहने वाले भतीजे मनीष को करंट लग गया। मकान की छत के समीप से गुजर रही विद्युत लाइन से मनीष स्पर्श हो गया जिससे उसको करंट लग गया। वहीं भतीजे को बचाने की कोशिश में महिला की भी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने करवाया शवों का पोस्टमार्टम
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वहीं कॉलोनी में भी इस दर्दनाक घटना के बाद लोग काफी दुखी है। इधर सदर थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद अब पुलिस आगे की कार्यवाही पूरी कर रही है।