दीप प्रज्जवलित कर लिखा ‘स्वागतम नमो’

नरेन्द्र मोदी के 3 मई को बीकानेर आगमन को लेकर ‘नमो सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार शाम को जूनागढ़ किले के आगे दीप प्रज्जवलित कर ‘सुस्वागतम नमो’ लिखकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा शक्ति ने भारत माता के जयकारे और नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। नमो सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार को नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया, जिला उपाध्यक्ष एवं नमो सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक वेद व्यास, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, सोहन सिंह परिहार, जसराज सिंवर, प्रदीप सारस्वत, विक्रम राजपुरोहित, पवन सुथार, हेमंत कच्छावा, रोहिताश व्यास, मोहित आचार्य, यश सोनी, मयूर शर्मा, अनिल हर्ष, राजकुमार पारीक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनके साथ ही कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *