बीकानेर। सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरिज तांडव पर देशभर में हो रहे विरोध की चिंगारी बीकानेर में भी उठी है। जिसके चलते बुधवार को बजरंग दल के सैनिक पैदल मार्च कर विरोध जताया। बजरंग दल के बीकानेर संभाग संयोजक दुर्गा सिंह ने कहा कि हमारे देवी देवताओं के अपमान का किसी को भी हक नहीं है। तांडव वेब सीरिज में खुलेआम भगवान शिव, भगवान श्रीराम व नारद मुनि का अपमान किया गया है। हिन्दू देवी-देवताओं पर इस तरह की अश्लील टिप्पणियां व अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस वेब सीरिज पर पाबंदी लगनी चाहिए। साथ ही वेब सीरीज व अन्य ऐसे धारावाहिको के लिए भी कानून बनने चाहिए इसी मांग को लेकर बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल गई। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। दुर्गा सिंह ने इन दिनों अश्लीलता फैला रही वेब सीरिज का भी विरोध किया है। मनोरंजन के नाम पर देश की युवा पीढ़ी को अश्लीलता व हिन्दू धर्म विरोधी मानसिकता परोसकर भारतीयता के विरुद्ध षड्यंत्रपूर्वक कार्य किया जा रहा है।