बीकानेर। राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटों में राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी जयपुर में रात आठ बजे के बाद कई हिस्सों में रूक-रूक कर तेज बारिश का दौर चला। कई स्थानों पर सडकों पर पानी भरने से वाहन चलाने वालों को परेशानियों का सामना करना पडा। कई जगहों पर वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। विभाग ने गुरुवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, बीकानेर व हनुमानगढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।