बीकानेर, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर बीकानेर में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक यहां बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन ठंडी हवाओं ने दोपहर की गर्मी भी कम कर दी है, जबकि रात में भी तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। शनिवार दोपहर हवाओं की स्पीड तेज रही, लेकिन ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना रहा। बादलों की झुरमुट के कारण धूप -छांव का माहौल बना रहा। ऐसे में गर्मी का अहसास पिछले दिनों की तुलना में काफी कम रहा। पिछले कुछ दिन से बीकानेर में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा था लेकिन अब इसमें भी गिरावट का अहसास है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक बादलों की आवाजाही रही। रात में एक बार तो बारिश की उम्मीद बंधी थी लेकिन निराशा ही हाथ लगी। शनिवार सुबह बादल छंट गए लेकिन हवा में गर्मी नहीं थी।

अगले दो दिन में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में आने वाले दो दिनों में बारिश हो सकती है। जिस तरह बादलों ने घेराबंदी की है, उससे प्रतीत होता है कि बारिश हो सकती है। माैसम विभाग ने भी दस अक्टूबर तक बारिश की भविष्यवाणी की है। उधर, पूर्वी राजस्थान में आज हल्की बूंदाबांदी हो रही है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिख सकता है।