जयपुर। प्रदेशभर में रविवार सुबह उमस भरी गर्मी के मारे लोग पसीने से तरबतर थे।बीकानेर में तो कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर साबित हो रही थी, लेकिन शाम को मौसम बदला और तेज हवा के साथ काली घटाएं छाई और हल्की बरसात जरूर हो गई।
वहीं जयपुर में लगभग डेढ़ घंटे तक पूरे शहर में जोरदार बरसात हुई। इस दौरान 35 किमी की रफ्तार से हवा चली। सांगानेर एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे में 69.1 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। इस दौरान तापमान 11 डिग्री तक गिर गया। शाम 5 बजे तापमान 36.5 डिग्री था, जो 7 बजे 25.7 डिग्री दर्ज हुआ। हालांकि घरों के भीतर लोग उमस से बेहाल रहे।

4 दिन तेज बारिश होगी
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिन पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में तेज व मध्यम बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, चित्तौडगढ़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, झुंझुनूं, टोंक, नागौर, पाली, जालौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर जिले में तेज हवा के साथ बारिश होगी। वहीं उदयपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ व सिरोही में भारी बारिश होगी।

12 जुलाई : सिरोही में भारी बरसात का यलो अलर्ट। अलवर, भरतपुर, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर,टोंक, हनुमानगढ़, पाली, नागौर, चूरू जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रतार से तेज हवा का यलो अलर्ट।

13 जुलाई : सिरोही में भारी बरसात का यलो अलर्ट। अलवर, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, टोंक, हनुमानगढ़, पाली, बीकानेर, नागौर, चूरू, नागौर, जालौर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रतार से तेज हवा का यलो अलर्ट।

14 जुलाई : सिरोही और उदयपुर में भारी बरसात का यलो अलर्ट। अलवर, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, टोंक, हनुमानगढ़, पाली, बीकानेर, नागौर, चूरू, नागौर, जालोर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का यलो अलर्ट।

15 जुलाई : सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में भारी बरसात का यलो अलर्ट। अलवर, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़़, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, टोंक, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रतार से तेज हवा का यलो अलर्ट।