मौसम अपडेट : दो दिन बाद एक्टिव होगा मानसून, 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़े खबर

जयपुर, राजस्थान में अभी मानसून विदा नहीं हुआ, लेकिन बारिश का सिलसिला धीमा पड़ने से गर्मी के तेवर तेज हो गए हैं। हालात यह है कि तापमान 40 डिग्री पार पहुंच चुका है। गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान चूरू का 40.2 डिग्री दर्ज किया गया।

इधर, प्रदेश के 9 जिलों में शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

चूरू, भीलवाड़ा, उदयपुर को छोड़कर गुरुवार को प्रदेश के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सीकर, चित्तौड़गढ़, नागौर और अलवर में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि शेष शहरों में पारा 25 से ऊपर रहा। सबसे गर्म रात फलौदी में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया।

बुधवार को भी गर्मी ने किया परेशान
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को भी गर्मी का असर तेज रहा। गुरुवार को अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, फलौदी में 1 से 1.5, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बांसवाड़ा, नागौर 2, जालोर में 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी धौलपुर जिले में हुई, जहां 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 39 डिग्री पर पहुंच गया। बीकानेर, चूरू में भी दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस बीकानेर का रहा।

गंगानगर, झालावाड़, बांसवाड़ा में हल्की बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश भी हुई। गंगानगर, झालावाड़, बांसवाड़ा और सवाई माधोपुर के कुछ हिस्सों में 3 से लेकर 31MM तक पानी बरसा। झालावाड़ के पिड़ावा में 28MM, झालरापाटन में 20, डग में 15, गंगानगर के हिंदूमलकोट में 31 और लालगढ़ जाटान में 13, सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी में 14, बामनवास में 11, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 6MM बरसात हुई।

11 सितंबर से राहत मिलने की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, तेज गर्मी से 11 सितंबर से राहत मिलने की संभावना है। बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। जल्द ही अगले 24 घंटों में कम दबाव के क्षेत्र में बादल समुद्र तट को पार करके सेंट्रल इंडिया के राज्यों की तरफ बढ़ेगा। इस सिस्टम से ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के साथ दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम के बाद एक दूसरा नया सिस्टम भी विकसित होने की प्रबल संभावना है।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र की मानें तो 9 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। 10 सितम्बर को जालोर, पाली, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ और डूंगरपुर में बादल छाने के साथ बिजली चमक सकती है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 11 सितम्बर को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *